शिखर धवन की अगुवाई में इंडियन टीम पहुंची श्रीलंका होनी है वनडे और टी20 सीरीज

By | 14/07/2021

शिखर धवन की अगुवाई में इंडियन टीम पहुंची श्रीलंका होनी है वनडे और टी20 सीरीज – इंडियन क्रिकेट टीम शिखर धवन की अगुवाई में टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। 13 जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज में बहुत सारे होनहार प्लेयर अपना दमखम दिखाने को तैयार है। यह नए युवाओं प्लेयर के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है। कि एक बार वह फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकें।

शिखर धवन की अगुवाई में इंडियन टीम पहुंची श्रीलंका होनी है वनडे और टी20 सीरीज

इस देश की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस सीरीज में इंडिया की ओर से छह नए प्लेयर शामिल किए गए हैं। युवाओं से सजी इस टीम  की कप्तानी शिखर धवन  संभालेंगे। तो वही उप कप्तान की कमान भुवनेश्वर कुमार के ऊपर दी गई है। वहीं दूसरी ओर राहुल द्रविड़ इस टीम की कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में आपको बहुत ही रोमांचक सीरीज देखने को मिलने वाली है।

इंडिया एक साथ खेलेगी 2 सीरीज 

आप सभी दर्शकों के जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि इंडिया इस समय एक साथ दो सीरीज खेलने जा रही है। जहां एक और भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। विराट कोहली के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सीनियर प्लेयर मौजूद है।

वहीं दूसरी ओर शिखर धवन की अगुवाई में युवाओं से सुसज्जित दूसरी भारतीय टीम श्रीलंका के साथ T20 और वनडे सीरीज खेलने  के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है।  भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में तीन टी-20 मैच और तीन वनडे सीरीज की संखला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शिखर धवन हार्दिक पांड्या यजुवेंद्र चहल कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार ईशान किशन सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे।

 राहुल द्रविड़ होंगे कोच

युवाओं से सुसज्जित क्रिकेट टीम की कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ को सौंपी गई है। इस क्रिकेट टीम में ऐसे बहुत सारे युवा गेंदबाज और बल्लेबाज है जो अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है कि उन्हें राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। ऐसे में हर खिलाड़ी इस मौके का पूरा लाभ उठाने का पूरा प्रयास करेंगे ।

भारतीय क्रिकेट टीम

टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या,

युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *