कोलकाता में बुधवार को विजय मर्चेट ट्रॉफी (अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट) में मेघालय के युवा गेंदबाज ऑफ-स्पिनर निर्देश बैसोया (Nirdesh Baisoya) ने एक पारी में 10 विकेट लेने का अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है। ऐसा करके उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की याद दिला दी है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले निर्देश बैसोया (Nirdesh Baisoya) ने असम वैली स्कूल ग्राउंड में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में यह कारनामा किया।मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी खेलने उतरी नागालैंड टीम के बल्लेबाज निर्देश के सामने टिक नहीं सके और लगातार विकेट खोते गए।
निर्देश ने ऐसे झटके एक पारी में 10 विकेट:
निर्देश (Nirdesh Baisoya) ने विकेट लेने की शुरुआत पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद से की। इस ओवर में उन्होंने सावलिन कुमार मलिक को आउट किया। मलिक 29 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए। यहां से जो विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ वो 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रुका। निर्देश ने हुटो तोशिहो अचहुमी को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे किए और नागालैंड को 113 रनों पर ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: लो हो गया फैसला, पंजाब नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे आर० अश्विन
नागालैंड की तरफ से श्रवण नागा रवि ने 112 गेंदों का सामना कर सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। केदुवहेटु के खरेइबू ने 20, रोहन यशपाल पारचंदा ने 16 और सुजाल शंकर प्रसाद ने 14 रनों का योगदान दिया।

गेंद के बाद निर्देश (Nirdesh Baisoya) ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 100 गेंदों पर 68 रन बनाए। उनके इस योगदान के दम पर मेघालय ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 109 रनों के साथ किया।
भारत की ओर से एक पारी में 10 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं कुंबले:
अनिल कुंबले 1999 में दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे और भारत को 212 रनों से जीत दिलाई थी।
अंडर-16 क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने निर्देश बैसोया:
अश्विन और नाथन लॉयन को अपना आदर्श मानने वाले निर्देश बैसोया (Nirdesh Baisoya) का अंडर-16 विजय मर्चेट ट्रॉफी में यह दूसरा सीजन है। वे अब तक वह चार मैच में 27 विकेट ले चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने 6 मैचों में कुल 33 विकेट चटकाए थे।
इससे पहले मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह पिछले साल एक पारी में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे। उन्होंने कूच विहार ट्रॉफी में यह कारनामा किया था। उनसे पहले, पुद्दुचेरी के लेफ्ट आर्म स्पिनर सिदक सिंह ने पिछले सीजन सीके नायडू ट्रॉफी में 10 विकेट चटकाए थे।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें, साथ ही सभी न्यूज को तुरंत पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वॉइन करें।
Discussion about this post