भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 10 जून का दिन बहुत खास है क्योंकि आज के दिन भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर अंग्रेज़ो के खिलाफ पहली जीत मिली थी। कपिल देव की अगुआई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को पहली बार अंग्रेजो को टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर पहली बार हासिल किया। लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है इसीलिए यहां जीत मिलना काफी खास हो जाता है। दरसअल भारतीय टीम को यह जीत अपने 11 वें मैच में मिली थी। 1st Test Win of India on Lords
सीरीज के पहले ही टेस्ट में जीत मिली:
1986 में भारतीय टीम जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो तीन मैचों की सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में ऐसी अप्रत्याशित जीत मिल जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था. इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 341 रन पर समाप्त की, इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में 180 रन पर ही सिमट गए। 1st Test Win of India on Lords
कप्तान कपिल देव ने खेली तूफानी पारी
जब इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रन पर सिमट गई तो ऐसे में भारतीय को जीतने का अच्छा मौका था और भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 136 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की। लेकिन मामूली लक्ष्य का पीछा करते वक़्त एक समय भारतीय टीम ने 110 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कपिल देव ने 10 गेंदों पर 23 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को एक आसान जीत दिला दी। 1st Test Win of India on Lords
जीत के असली हीरो रहे भारतीय टीम के धाकड़ बैट्समैन दिलीप वेंगसरकर
भले ही इस मैच के “ मैन ऑफ द मैच” कपिल देव रहे उन्होंने दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर अंग्रेजो को 180 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन जीत कि असली हीरो दिलीप वेंगसरकर रहे उन्होंने पहली पारी में नाबाद 126 रन की बहुत ही खूबसूरत पारी खेली इसके साथ ही लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जमाने वाले वह पहले क्रिकेटर बने. उन्होंने 1979 में 103, 1982 में 157 और 1986 में 126* रनों की पारी खेले थी। 1st Test Win of India on Lords
लॉर्ड्स में 54 साल बाद मिली थी जीत
मजेदार बात यह है कि भारत की टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत लॉर्ड्स के मैदान से ही हुई थी और भारतीय टीम ने 54 साल के लंबे इंतजार के बीच जीत हासिल की थी इस बीच भारतीय टीम ने पहली जीत के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर 11 बार कोशिश की। । थी। भारत के टेस्ट मैचों का सफर लॉर्ड्स से ही शुरू हुआ था। 1932 में उसे अपने पहले टेस्ट में 158 रनों से हार मिली। भारत ने यहां लगातार 6 टेस्ट (1932-1967) गंवाए। 1971 में पहली बार मैच ड्रॉ रहा। लेकिन 1974 में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। 1979 में एक बार फिर मैच ड्रॉ रहा, लेकिन 1982 में एक और हार मिली। आखिरकार 1986 में भारत ने लॉर्ड्स में पहली जीत हासिल की। 1st Test Win of India on Lords
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर,Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post