क्रिकेट के लिहाज से ये दशक विराट कोहली के नाम रहा। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, टी20 में सबसे अधिक रन, वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन और टेस्ट में तीसरा सबसे अधिक रन विराट कोहली के नाम रहा।
विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में में जुलाई 2017 से ही टॉप पर बने हुए हैं। जुलाई 2017 से अब तक कोहली ने 17 शतक, 17 अर्धशतक लगाए और 4039 रन भी बनाए है। इस दौरान उनका औसत 80 के करीब और स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा।
इस समय विराट कोहली 887 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं, और उन्होंने साल 2019 का अंत टॉप पर रहकर ही किया।
3 बल्लेबाज जो कोहली को चुनौती दे सकते हैं
रोहित शर्मा:
पिछले कुछ सालो में अगर हम ऐसा बल्लेबाज देखे तो उसमे सबसे पहला नाम भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का आता है। वह भारत के वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं। रोहित शर्मा के पिछले 3 साल के आंकड़े को देखे तो शतक के मामले में वो विराट कोहली से भी आगे है। 2017 से अब तक उनके नाम कुल 18 शतक हैं।
आईसीसी रैंकिंग में वो 873 अंको के साथ विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
बाबर आजम:
बाबर आजम की तुलना वैसे भी विराट कोहली से होती रही है। बाबर आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। पाकिस्तान की टीम के नियमित बल्लेबाज और पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित भी किया है कि ये अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।
बाबर आजम ने सीमित ओवर क्रिकेट में अपने टीम के लिए बहुत सारे रन बनाए हैं। इन सब रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अगर बाबर इसी फॉर्म के साथ खेलते रहे तो वो विराट कोहली के नजदीक आ सकते हैं।
रॉस टेलर:
न्यूजीलैण्ड टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवे नंबर के बल्लेबाज रॉस टेलर ने पिछले कुछ सालों से कीवी टीम के बल्लेबाजी के रीढ़ रहे हैं।
2017 से अब तक टेलर ने अपने टीम के लिए बहुत सारे रन बनाए हैं। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो जल्द ही विराट कोहली के नजदीक पहुच सकते हैं।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post