किसी भी फॉर्मेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन इस काम को कुछ बल्लेबाजों ने काफी आसानी से कर के दिखाया है। क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले सर गारफील्ड सोबर्स (Sir Garfield Sobers) ने कॉउंटी क्रिकेट में ग्लेमॉर्गन की ओर से खेलते हुए नॉटिंघम के गेंदबाज मेलकॉम नैश (Malcom Nash) खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में किया था। उसके बाद कई खिलाड़ी घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान किरोन पोलॉर्ड ने श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर (Kieron Pollard Smashes Six Sixes Akila Dhanjaya’s Over) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज सिंह और हर्शल गिब्स जैसे बल्लेबाजों की बराबरी कर ली।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले गेंदबाज
हालांकि आज तक जिस भी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं, उनके खिलाफ स्पिनरों ने ही गेंदबाजी की है लेकिन भारत का मात्र एक ही बल्लेबाज ऐसा है जिसने किसी तेज गेंदबाज को एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। नीचे हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के (6 Sixes in an Over) जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।
हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs )
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs ) ने वर्ल्ड कप 2007 के एक मैच में नीरलैंड्स के गेंदबाज डान वान बंग (Daan van Bunge)के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहली बार एक ओवर में 6 छक्के जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के मैन ऑफ द सीरीज रह चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है, चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में हो या फिर घरेलू क्रिकेट में हो। 12 गेंदों पर अर्धशतक के रिकॉर्ड की घरेलू क्रिकेट में बराबरी जरूर हुई है लेकिन टूट नहीं पाया है। इसी मैच में उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लागतार 6 छक्के जड़कर अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया था।
किरोन पोलॉर्ड (Kieron Pollard)
वेस्टइंडीज टीम के वर्तमान कप्तान किरोन पोलॉर्ड को उनके हार्ड हिटिंग क्षमता के लिए ही जाना जाता है। वे कई गेंदबाजों को लंबे-लंबे छक्के जड़ चुके हैं। इसी टैलेंट की वजह से वे दुनिया भर में टी20 लीग खेलते हैं। अगर उनके ओवरआल टी20 करियर की बात करें तो वे अब तक 10 हजार से भी अधिक रन बना चुके हैं और अभी भी उनमें बहुत क्रिकेट बचा हुआ है। किरोन पोलॉर्ड ने 4 मार्च 2021 को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, त्रिनिदाद में खेले गए पहले अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय के तीसरे ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ डाले। पोलॉर्ड ने इस मैच में 11 गेंदों पर 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी मैच में अकिला धनंजय ने हैट्रिक विकेट लिया था, जिसमें उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को लगातार ऑउट किया था।
एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट (Players List Who Smashed 6 Sixes in An Over):
- सर गारफील्ड सोबर्स vs मेलकॉम नैश (कॉउंटी क्रिकेट, 1968)
- रवि शास्त्री (1985) vs तिलक राज (रणजी ट्रॉफी, 1985)
- हर्शल गिब्स (2007) vs डान वान बंग (वनडे वर्ल्ड कप, 2007)
- युवराज सिंह (2007) vs स्टुअर्ट ब्रॉड (आईसीसी T20 वर्ल्ड कप, 2007)
- रॉस व्हाइटली vs कार्ल कार्वर (T20 ब्लास्ट, 2017)
- हज़रतुल्लाह जजई vs अब्दुल माजरी (अफगानिस्तान प्रीमियर लीग, 2018)
- लियो कार्टर (2020) vs एंटन डेवसिच (सुपर स्मैश लीग, 2020)
- किरोन पोलॉर्ड vs अकिला धनंजय (श्रीलंका का वेस्ट इंडीज दौरा, 2021, पहला टी20)