इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान एवं सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सर एलेस्टेयर कुक (Sir Alastair Cook) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 25 दिसम्बर 1984 को ग्लूसेस्टरशायर में हुआ था। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्हें इंग्लैंड के सर्वोच्च सम्मान ‘नाईटहूड’ से सम्मानित किया गया था।
शुरुआती जीवन और शिक्षा (Early Life & Education):

एलेस्टेयर कुक
ग्लूसेस्टर में जन्मे एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) उन गिने-चुने एंग्लो-वेल्श हेरिटेज में से एक हैं जिन्होंने इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनकी माँ स्टेफनी शिक्षिका थीं जबकि पिता टेलीकॉम इंजीनियर और ग्रामीण क्रिकेटर थे। कुक को बचपन में संगीत सीखने का बेहद शौक था। 8 वर्ष की उम्र में लंदन के बोर्डिंग स्कूल सेंट पॉल कैथेड्रल से पढ़ाई और संगीत सीखने लगे।
मिडिल एसेक्स के लिए एक गाँव से संबंध रखने वाले कुक गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पास के माल्डन क्रिकेट क्लब की ओर से खेलना शुरू कर दिया। अब वे इस क्लब के आजीवन सदस्य भी हैं। इसके बाद उन्होंने स्कूल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और इस तरह उनकी इस ओर रुचि बढ़ने लगी।
एलेस्टेयर कुक का घरेलू क्रिकेट करियर (Alastair Cook’s Domestic Cricket Career):

एलेस्टेयर कुक (एसेक्स काउंटी क्रिकेट)
16 साल की उम्र में एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने एसेक्स की ओर से नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। वे 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.79 की औसत से 24230 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 67 शतक और 115 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा वे 168 लिस्ट ए मैचों में 39.06 की औसत से 6055 रन और 32 टी20 मैचों में 31.05 की औसत से 802 रन भी बना चुके हैं।
एलेस्टेयर कुक का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Alastair Cook’s International Cricket Career):

एलेस्टेयर कुक (वनडे)
एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने मार्च 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और सितंबर 2018 में भारत के ही खिलाफ रिटायरमेंट लिया था। इस दौरान उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए। कुक टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक और 57 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने 28 जून 2006 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और अंतिम वनडे 16 दिसम्बर 2014 को खेला। इस दौरान एलेस्टेयर ने 92 वनडे मैचों में 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए। कुक अपने वनडे करियर में 5 शतक और 19 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। बाएँ हाथ के बल्लेबाज 4 अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 15.25 की औसत से 61 रन बनाए।