इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 5 महान बल्लेबाजो को चुना है। उन्होंने इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी चुना है।
एलेस्टेयर कुक ने इस लिस्ट में ऐसे बल्लेबाजो को चुना है जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के करीब पहुंचे हैं। उनके इस लिस्ट में रिक्की पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कालिस और भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं।
एलेस्टेयर कुक ने कहा,” मैं उस एमसीसी टीम का हिस्सा था, जिसने 2004 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और पहला मैच खेला था। हमारे पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण थी, जिसमें साइमन जोंस, मैथ्यू होगार्ड और मिन पटेल थे जैसे महान गेंदबाज शामिल थे।”
उन्होंने ब्रायन लारा की तारीफ करते हुए आगे कहा,” एक फर्स्ट क्लास मैच में लारा ने लंच और चायकाल के समय के बीच में ही शतक जड़ दिया था, जिसने मुझे आभास कराया कि वे कितने महान बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट के जीनियस थे।”
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरफ करते हुए कहा,” अब आपको इस ग्रुप में एक नाम विराट कोहली का रखना पड़ेगा, जो खासतौर पर तीनों फॉर्मैट में बिना किसी डर के रन बना रहे हैं।
ब्रायन लारा एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन और 299 वनडे मैचों में 10,505 रन बनाए हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterestऔरइंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post