कोरोना काल के बीच कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी सर्जा(Chiranjeevi Sarja)का 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बीते शनिवार को उनके सीने में दर्द हुआ था जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी,उनको हुई इस परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
2009 में कन्नड़ फ़िल्म वायुपुत्र से अभिनय की शरुआत करने वाले चिरंजीवी(Chiranjeevi Sarja)ने साउथ की कई शानदार फिल्मों में काम किया था,इनके बड़े भाई मशहूर अभिनेता ध्रुव सर्जा हैं जबकि और दादा कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज कलाकार शक्ति प्रसाद थे,दो साल पहले ही चिरंजीवी ने अभिनेत्री मेघना राज से शादी की थी।
यह भी पढ़े:रमीज रज़ा ने खिलाड़ियों को डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सावधानी बरतने को कहा
रविवार को चिरंजीवी(Chiranjeevi Sarja) के निधन के बाद भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले(Anil Kumble) सहित सोशल मीडिया पर कई फिल्मी सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले(Anil Kumble) ने भी चिरंजीवी सर्जा(Chiranjeevi Sarja) के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया है।
अनिल कुंबले (Anil Kumble)ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह हैरान कर देने वाला है कि चिरंजीवी सर्जा(Chiranjeevi Sarja) का निधन हो गया है। एक युवा प्रतिभा बहुत जल्द चली गई। उनके परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं’। इनके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों और हस्तियों ने चिरंजीवी सर्जा(Chiranjeevi sarja) ने निधन पर शोक जताया है और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
अनिल कुंबले(Anil Kumble) के अतिरिक्त मशहूर अभिनेत्री प्रियामणि (Priya mani)ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘चिरंजीवी सर्जा(Chiranjeevi Sarja)के निधन के बारे में जानकर हैरान हूं। उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी नहीं भूल सकती। उनके परिवार के लिए संवेदनाएं’।
आपको बता दे कि इससे पहले इरफान खान(Irfan Khan) और ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) के निधन पर भी अनिल कुंबले ने ट्वीट कर शोक जताया था,उन्होंने अपने ट्वीट में इरफान खान(Irfan Khan) को एक महान एक्टर करार दिया था और साथ ही यह भी था लिखा कि उनके जाने की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है। तथा ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) को श्रधांजलि देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में उन्हें एक महान एक्टर करार दिया और साथ ही लिखा कि उनके जाने की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमेंफेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्रामपर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post