पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के वजह से भयभीत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होनी है। ऐसे में मैच के दौरान दर्शकों पर कुछ तरह की पाबंदी लगाई गई है।
दर्शक अक्सर अपने फेवरेट खिलाड़ी के साथ सेल्फी और उनका ऑटोग्राफ़ लेने के लिए आतुर रहते हैं। लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान ऐसा नही हो सकेगा।
दर्शकों को खिलाड़ियों के पास आने की बिल्कुल भी अनुमति नही है। खासकर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा क्योंकि वो विदेशी दौरे पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग है। ऐसे में यह नियम बनाया गया है।
आपको बता दें कि भारत मे अब तक कोरोना के 43 मरीज पाए जा चुके हैं। साथ ही इसका प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में खिलाड़ियों के साथ यह एहतियात बरतने बेहद जरूरी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में, दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।