भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पारी में मात्र 195 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स शून्य पर बुमराह की गेंद का शिकार हुए, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद का शिकार हुए। स्टीव स्मिथ भी शून्य पर अश्विन की गेंद का ही शिकार बने। ट्रेविस हेड 38 रन बनाकर बुमराह की गेंद का और लैबुशाने 48 रन बनाकर मो० सिराज की गेंद का शिकार बने।
इसके बाद निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज कैमरॉन ग्रीन (12) को मो० सिराज ने एवं कप्तान टिम पेन (13) को रविचंद्रन अश्विन ने ऑउट किया। टिम पेन के ऑउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 155-7 हो चुका था। निचले क्रम एक बल्लेबाजों ने मिलकर 40 रन और जोड़े और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 के स्कोर पर सिमट गई।
निचले क्रम के बल्लेबाज पैट कमिंस (9) को रविन्द्र जडेजा ने, मिचेल स्टार्क (7) और नाथन लॉयन (20) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। भारतीय टीम को अक्सर निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा परेशान किया करते थे। लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें भी शांत रखा और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और डेब्यूटेंट शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। शुभमन गिल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत लगभग 68 का है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।