ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार 29 मार्च को समाप्त हो गया है। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के चलते तत्कालीन स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर वार्नर पर प्रतिबंध लगा था।
स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी पर एक और उनकी कप्तानी पर दो साल का प्रतिबंध लगा था। रविवार को इस अवधि के समाप्त होने के बाद अब वे फिर से कप्तानी संभालने योग्य हो गए है। हालांकि कोविड-19 के चलते अब क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। वही ऑस्ट्रेलिया में 6 महीनों के लिए लॉकडाउन भी लग चुका है।
हालांकि फिर से क्रिकेट शुरू होने पर स्टीव स्मिथ को कप्तानी मिलने की संभावना काफी कम है। क्योंकि वर्तमान टेस्ट कप्तान टिम पैनी और सीमित ओवर प्रारूप के आरोन फिंच के काफी अच्छी कप्तानी की है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, PSL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post