BBL 2020-21: निकोलस पूरन की तूफानी पारी बेकार, डेनियल ह्यूज्स ने सिक्सर्स को दिलाई जीत

बिग बैश लीग 2020-21 (BBL 2020-21) का 15वां मैच मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच क्वीन्सलैंड में खेला गया। इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के कप्तान डेनियल ह्यूज्स (Danial Hughes) ने 51 गेंदों पर 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने टीम को एक विकेट से जीत दिलाई। ह्यूज्स इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे। इसी मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 17 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत बेकार रही। लेकिन कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के 44 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 26 गेंदों पर 65 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत स्टार्स ने सिक्सर्स के सामने 194 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

जवाब में उतरी सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की शुरुआत भी बेकार रही। सिक्सर्स के बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स और जेम्स विंस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि जोश फिलिपी मात्र 22 रन ही बना सके। इसके बाद विकेट का सिलसिला लगातार चलता रहा लेकिन कप्तान डेनियल ह्यूज्स (Danial Hughes) दूसरी छोर से लगातार तेज गति से रन बनाते रहे।

यह भी पढ़ें: बिग बैश लीग में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

पिछले मैच के हीरो रहे डेनियल क्रिश्चियन की 9 गेंदों पर 14, जैसन होल्डर की 11 गेंदों पर 18 और कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) की 12 गेंदों पर 21 रनों की छोटी पारियों का भी सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की जीत में बड़ा योगदान रहा।

अंतिम ओवर में सिक्सर्स को जीत के लिए 20 रनों की आवश्यकता थी। स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) गेंदबाजी करने के लिए आए। ह्यूज्स ने शुरुआती 3 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए और चौथी गेंद पर कैच आउट हो गए। 5वीं गेंद पर लेग बाई के रूप में चौका चला गया और सिडनी सिक्सर्स ने करारी जीत हासिल की। इस तरह से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की तूफानी पारी बेकार चली गई।

Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *