BBL 2020 का 14वां मैच सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Rengades) के बीच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सिडनी थंडर्स टीम के ऑलिवर डेविस (Oliver Davies) मैन ऑफ द मैच रहे।
मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) टीम के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए।
मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और एलेक्स हेल्स ने शुरुआती 6 ओवरों में 70 रनों की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद ऑलिवर डेविस (Oliver Davies) ने 23 गेंदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) के सामने 210 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।
जवाब में उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। इसके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। अन्ततः पूरी टीम 12.2 ओवरों में 80 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।