बीसीसीआई ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इन दोनों टीमों में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिला है, जबकि बुमराह की भी वापसी हुई है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। उनके जगह पर केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ दिखेंगे। केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा संजू सैमसन को एक बार फिर टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे में 6 गेंदों पर 17 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके छाए शार्दुल ठाकुर को दोनों सीरीजों के लिए टीम में मौका मिला है। हालांकि शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ उतने प्रभावशाली नहीं दिखे। जबकि नवदीप सैनी ने डेब्यू टी20 मैच और डेब्यू वनडे मैचों में अपनी अलग छाप छोड़ी है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (wk), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (wk), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post