BCCI ने मंगलवार को न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कंधे की चोट के कारण शिखर धवन टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में मौका मिला है।
पृथ्वी शॉ को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। वे इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बैन से वापिस लौटने के बाद वे लगातार घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया ए टीम की ओर से अभ्यास मैच में उन्होंने 100 गेंदों पर 150 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
इनके अलावा इस टीम में श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह दी गई है, जो पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। ये तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने गई भारतीय टी20 टीम का भी हिस्सा हैं। इनके अलावा केदार जाधव और मनीष पांडे भी टीम का हिस्सा हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम:
विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (wk), शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, केदार जाधव।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।