Bharat Banam England Chothe Test Match Ka Chotha Deen Hua Samapt
एक बार फिर छाये लॉर्ड शार्दूल ठाकुर दूसरी पारी में भी जड़ा शानदार अर्धशतक। ऋषभ पंत ने भी बनाया अर्धशतक। जसप्रीत बुमराह ओर उमेश यादव ने भी की बढ़िया बैटिंग। भारत की दूसरी पारी 466 रन पर सिमटी इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 368 रनो का टारगेट। जवाब में इंग्लैंड ने भी की मजबूत शुरुआत दिन खतम होने तक बगैर कोई विकेट गवाये बनाये 77 रन। रोरी बर्न्स 31 ओर हसीब हमीद 43 रन बनाकर रहे नाबाद।
Bharat Banam England के बीच Oval में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन रहा भारतीय टीम का दबदबा। दिन शुरू होने पर भारत के पास 171 रनो की बढ़त हासिल थी और 7 विकेट हाथमे थे। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे। इन दोनों ने दिन की शुरुआत में संभल कर बैटिंग की ओर मुश्किल समय निकाल दिया। दोनो के बीच अर्धशकीय पार्टनरशिप भी हो गई लेकिन फिर 17 रन के स्कोर ओर रविंद्र जडेजा क्रिस वोक्स की बॉल पर LBW Out हो गए। फिर बैटिंग करने के लिए आये अजिंक्य रहाणे भी अपना खाता खोले बिना चलते बने। ऋषभ पंत ओर विराट कोहली भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे तभी सेट हो चुके विराट कोहली 44 के स्कोर पर मोईन अली का शिकार बने। इस तरह भारत ने पहले सेशन में 3 महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए। लंच तक भारत के पास 230 रनो की बढ़त थी और 4 विकेट हाथ मे थे।
लंच के बाद बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत ओर शार्दूल ठाकुर ने आक्रमक रूप अपनाया और फटाफट से रन जोड़ने लगे इन दोनों ने मिलकर 7वे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप कर दी। इस दौरान शार्दूल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी दूसरा अर्धशतक जड़ दिया और 100 रन की पार्टनरशिप होने के बाद शार्दूल ठाकुर आउट हो गए इसके बाद ऋषभ पंत ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया 50 रन बनाने के बाद वह भी आउट हो गये तब भारत के पास 315 रन की भड़त थी ओर सिर्फ दो विकेट हाथ मे थे। लेकिन फिर टी ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह ओर उमेश यादव ने बढ़िया बैटिंग की उमेश यादव ने 23 बॉल पर 25 ओर जसप्रीत बुमराह ने 38 बॉल पर 24 रन बनाये। इन दोनों की बढ़िया बैटिंग की मदद से भारत की लीड 367 रन तक पहुच गई। भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनो का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड ने भी बढ़िया शुरुआत करते हुए दिन खतम होने तक बिना किसी नुकसान 77 रन बना लिए। रोरी बर्न्स 31 ओर हसीब हमीद 43 रन पर नाबाद है। इंग्लैंड को आखरी दिन जीत के लिए ओर 291 रन बनाने है और 10 विकेट हाथ मे है। यहां से इंग्लैंड मैच जीत भी सकता है और भारत भी यह मैच जीत सकता है और ड्रॉ भी हो सकता है।
शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक
पहली पारी में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी लगाया दूसरा अर्धशतक। उन्होंने 72 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। साथ मे ऋषभ पंत ने भी सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया उन्होंने 106 बॉल पर 4 चौके की मदद से 50 रन बनाए।
शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत ने सातवे विकेट के लिए की शतकीय पार्टनरशिप
भारत ने 312 रन पर 6 विकेट गवा दिए थे और भारत के पास सिर्फ 213 रन की बढ़त थी यहां से भारत को ओर भी रन जोड़ने की जरूरत थी और ऐसे में यह जिम्मा शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत अपने कंधों पर लिया इन दोनों ने मिलकर सातवे विकेट के लिए सिर्फ 25 ओवर 100 रन जोड़े ओर भारत को मजबूत स्थिति में पहुचाया।
उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने दिया बैट से अहम योगदान
रोहित शर्मा के शतक, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत ओर Shardul Thakurके अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड पर 315 रन की बढ़त बनाली थी लेकिन भारत को इंग्लैंड के उपर दबाव बनाने के लिए थोड़े ओर रनो की जरुरत थी ओर हाथ मे सिर्फ दो विकेट थे। तभी उमेश यादव ने 25 ओर जसप्रीत बुमराह ने 24 रनो का अहम योगदान दिया। इन दोनों की मदद से भारत ने 367 रनो की लीड हासिल कर ली और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का टारगेट दिया।
भारत ने 22 महीने बाद बनाये 400 से ज्यादा रन
भारत ने 22 महीने के बाद टेस्ट में एक पारी में 400 या 400 से ज्यादा रन बनाए। आखरी बार 2019 मे इंदौर के मैदान पर बांग्लादेश के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बनायें थे।
इंग्लैंड ने की मजबूत शुरुआत
Bharat Banam England जीत के लिए 368 रनो का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को उनके ओपनरों मजबूत शुरूआत दी है। इंग्लैंड ने दिन खतम होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए है। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन बनाने है और 10 विकेट उनके हाथ मे है। पिच एकदम सपाट हो गईं है बॉलरो के लिए कोई भी मदद नही है ऐसे अब इंग्लैंड जीत के लिए जा सकता है।
पाचवे दिन रविंद्र जडेजा ओर जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी निगाहे
Bharat Banam England चौथे दिन भारत ने अच्छी बैटिंग तो की लेकिन आखरी में जब बॉलिंग करने आये तब वह अच्छी बॉलिंग नही कर पाए। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 77 रन बना लिए। इस लिए अब पाचवे दिन भारत के बॉलरो को बहोत ज्यादा महेनत करनी होंगी। फास्ट बॉलरो के लिए कोई मदद नही है थोड़ी बहुत मदद है तो स्पिनर के लिए है ऐसे में रविंद्र जडेजा के उपर सारा दारोमदार रहने वाला है। भारत की हर ओर जीत रविंद्र जडेजा के ऊपर निर्भर रहेंगी। भलेही फ़ास्ट बॉलर के लिए कोई मदद ना हो लेकिन जसप्रीत बुमराह वह बॉलर है जो किसी भी परिस्थिति में विकेट निकाल सकते है। इस लिए पाचवे दिन भारत को जसप्रीत बुमराह से काफी अपेक्षा रहेंगी।
India Vs England 4th Test Day 3 Highlights
आखरी दिन मैच में कुच्छ भी हो सकता है इंग्लैंड के हाथ मे पूरे 10 विकेट है ओर 291 रन बनाने है और उनके सभी बैट्समैन फोम में है ऐसे में वह यह टारगेट चेस भी कर सकते है। अगर भारतीय बॉलर शुरुआत में तीन चार विकेट निकाल लेते है तो इंग्लैंड मैच को ड्रॉ करने की ओर जाएगा। अगर भारतीय बॉलर इंग्लैंड को ऑल आउट करने में सफल रहता है तो भारत यह मैच जीत जायेगा।