15 वर्षीय नूर अहमद ने किया BBL डेब्यू, पहले ओवर में किया विस्फोटक बल्लेबाज को आउट

बिग बैश लीग का 10वां सीजन (BBL 10) ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। इस लीग में मात्र 15 वर्ष के गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahmad) मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की ओर से खेल रहे हैं। अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर ने रविवार को पर्थ स्क्रोचर्स (Perth Scrotchers) के खिलाफ BBL डेब्यू किया। नूर अहमद आज अपना 16वां जन्मदिन मना रहे हैं।

डेब्यू मैच में उन्हें आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टीम की ओर से 6वां ओवर फेंकने का मौका दिया। नूर अहमद ने चौथी गेंद पर पर्थ स्क्रोचर्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज लियाम लिविंग्स्टन (Liam Livingston) को विकेटकीपर के हाथों स्टंपिंग कराया और BBL में अपने गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं 15 वर्षीय नूर अहमद, जो करने जा रहे हैं बिग बैश लीग में डेब्यू

14 साल की उम्र में नूर अहमद (Noor Ahmad Lakanwal) पहले ही राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रायल में भाग ले चुके थे। हालांकि उन्हें आईपीएल 2020 के लिए ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुना गया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) में सेंट लूसिया ज़ूक्स ने साइन किया था। लेकिन COVID-19 के कारण ट्रैवेल वीजा नहीं मिलने से वे CPL में डेब्यू नहीं कर सके थे।

Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Category: BBL 2020-21 Tags: ,

About नीतिश कुमार मिश्र

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) CRICKHABARI.COM के फाउंडर हैं। वे साल 2016 से खेल पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं और अब तक एक हजार से अधिक खबरें लिख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *