ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल नआईपीएल नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये मिलने के बाद 83 रनों की धुंआधार पारी खेली। 83 रन की इस पारी में उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के लगाए
BPL 2019 के 10वें मैच में मेहदी हसन राणा के शानदार गेंदबाजी की बदौलत चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) ने सिल्हट थंडर्स (Sylhet Thunders) को 4 विकेट से हराया।