भारतीय टीम में क्यों नहीं हैं सूर्यकुमार यादव: ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक क्लास प्लेयर हैं, उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए। पिछले 3 सालों में मुम्बई इंडियंस के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बना सके।

लारा (Brian Lara) ने कहा, “हां, निश्चित तौर पर, वो क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं। मैं उसकी तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलना, जिस क्रम पर वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह देखता हूँ। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया।”

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बताया सूर्यकुमार को भरोसेमंद:

पूर्व दिग्गज ने आगे कहा, “वो हमेशा रोहित और डी कॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते थे। वो दबाव में रहते थे और वह नंबर 3 पर आते थे। याद रखिए, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर तीन नंबर का बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में आमतौर पर आपका सबसे अच्छा बल्लेबाज होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है। मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यह थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वह टीम में क्यों नहीं हैं।”

भारतीय टीम में जगह न मिलने से निराश थे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट सहित आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषित हुई तो उन्हें उसमें जगह नहीं मिली। इससे वे बेहद निराश हो गए थे। लेकिन अगले मैच में ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 43 गेंदों पर 79* रनों की नाबाद पारी खेलकर चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *