भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों सबसे महंगे एथलीटों में से एक हैं। हाल ही में फोर्ब्स ने भी इन्हें अपनी सूची में स्थान दिया था। आज यहां पर देखिए उनकी की प्रॉपर्टी के बारे में।
इस भारतीय खिलाड़ी ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा Anushka Sharma) से शादी की। उनसे शादी में बाद ये दोनों भारत के सबसे महंगे कपल बन गए।
2014 में विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम एफसी गोवा (FC GOA) के सहमालिक बने। 2014 में ही इन्होंने युवा फैशन ब्रांड WROGN लांच किया।
इस तरह विराट कोहली (Virat Kohli) के पास तमाम कंपनियों के साथ समर्थन समझौते हैं। जिनमें से अमेरिकन टूरिस्टर , ऑडी , बूस्ट, कोलगेट-पामोलिव , जिलेट , जियोनी, हर्बालाइफ , एमआरएफ , मान्यावर , न्यू एरा , प्यूमा , पंजाब नेशनल बैंक , टिसोट , उबेर और विक्स प्रमुख हैं।
विराट कोहली इसके अलावा कारों के भी शौकीन हैं। देखिए विराट कोहली (Virat Kohli) के पास कौन कौन सी कारें हैं।
1. Audi R8 LMX
इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। यह कार उन्होंने 2015 में खरीदी
2- Audi A8 L W12
इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
3- Audi R8 V10 Plus
इस कार की कीमत भी लगभग 3 करोड़ रुपये है।
4- Audi Q7
इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
5- Audi S6
इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
6- Audi S5
इस कार की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है।
7- Land Range Rover Vogue
ईस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है
8- Toyota Fortuner
इस कार की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
9- Renault Duster
यह कार उन्हें भारत- श्रीलंका सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज मिली थी। इस कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
ये तो हुई विराट कोहली (Virat Kohli) की कारें। अब देखते हैं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के कारों का कलेक्शन। उनके पास 2 कार हैं। पहली रेंज रोवर है जिसे वो अक्सर यूज़ करती हैं और दूसरी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है।
1- BMW 7 Series
इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है।
2- Range Rover Vogue
इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
यह लिस्ट देख के पता चलता है भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑडी (Audi) कार के बेहद शौकीन है।
Discussion about this post