पाकिस्तान सरकार ने कैरिबियाई खिलाड़ी डैरेन सैमी (Darren Sammy) को देश में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में अहम भूमिका निभाने के लिए पाकिस्तान की मानद नागरिकता व देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
उन्हें 23 मार्च को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-हैदर’ से सम्मानित करेंगे। डैरेन सैमी (Darren Sammy) पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन (PSL 2020) में पेशावर ज़ाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे साल 2017 में अपने टीम को PSL का खिताब भी जीता चुके हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग में डैरेन सैमी (Darren Sammy) शुरुआत से ही खेल रहे हैं। पाकिस्तान में दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करवाने में उनकी अहम भूमिका रही है। साल 2017 में जब विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में जाकर PSL का फाइनल खेलने से इनकार कर दिया था, तब सैमी वहाँ क्रिकेट खेलने के पक्ष में थे।
डैरेन सैमी (Darren Sammy) किसी देश की मानद नागरिकता पाने वाले तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर होंगे। इनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स को सेंट किट्स सरकार ने वर्ल्ड कप 2007 के बाद अपने देश की मानद नागरिकता दी थी।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Women’s T20 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post