भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मेंशन करते हुए एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव दिखाई दे रहे हैं।
भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने साथी गेंदबाजो के साथ फ़ोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “थ्रोबैक, उस दिन के लिए जब हम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए एक ऑल आउट बाउंसर अटैक की साजिश रच रहे थे।”
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvenshwar Kumar) के इस मजाक का उसी अंदाज में करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “कितना थका देने वाला एहसास होगा जब मैं इस अटैक को छोड़कर चला गया था।” पुज्जी ने अपने कैप्शन में भुवी के लिए मास्टरमाइंड हैशटैग का उपयोग किया।
How exhausting it must have been to watch me leave and blunt the attack?! 😜 #MastermindBhuvi #Goodtimes
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) June 25, 2020
उनके फैंस ने भी जमकर लाइक्स और अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। पुजारा (Cheteshwar Pujara) के कमेंट पर एक फैन ने लॉफिंग इमोजी के साथ लिखा, “ये बहुत विशिष्ट है।” एक यूजर ने लिखा, “आप पुजारा को शब्दों से भी हरा नहीं सकते हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पुजारा का शानदार जवाब।”
यह भी पढ़े: तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत पर क्रिकेटरों ने मांगा न्याय
गौरतलब है कि वर्तमान समय में भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए अपने घरों पर अभ्यास कर रहें है। हाल ही में पुजारा ने भी लॉकडाउन के तीन महीने बाद नेट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है।
कुछ दिन पहले पुजारा ने कहा था कि, “मैने चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है। चोट के बाद वापसी करना तो और कठिन होता है। पहला सप्ताह कठिन है लेकिन उसके बाद सामान्य हो जाएगा क्योंकि अनुभव काफी मायने रखता है और हम लंबे समय से खेल रहे हैं।”
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post