नस्लवाद की इस जंग में क्रिस गेल ने डेरेन सैमी का समर्थन करते हुए कहा हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है। इसमें देरी जैसी कोई बात नहीं है।Racism Allegation
हाल ही में डैरेन सैमी (Darren Sammy) द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए, उन्हें भी नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था,उनके इस खुलासे के बाद क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भी खुलकर उनका समर्थन किया था। Racism Allegation
नस्लभेद की इस जंग को आगे बढाते हुए और अपने साथी सैमी का समर्थन करते हुए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि ”हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है। इसमें देरी जैसी कोई बात नहीं है। सैमी, आपने बीते कुछ साल में काफी अनुभव हासिल किया होगा। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि यह खेल में पहले भी होता रहा है।
यह भी पढ़े:जब गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके रचा था इतिहास
बता दे कि इससे पहले गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह लिखा था कि अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर)। नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं। Racism Allegation
इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने यह भी कहा कि “मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए…यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी।” उन्होंने कहा, “नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है… यह क्रिकेट में भी है। यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है।” गेल ने अपनी इस इंस्टा स्टोरी को टि्वटर पर भी शेयर किया।
सैमी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था में जिसमे उन्होंने कहा कि ”मैंने पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला है और मुझे कई लोगों से प्यार मिला है। मैंने सभी ड्रेसिंग रूम को अपनाया है, जहां मैंने खेला है। इसलिए मैं हसन मिन्हाज (Hasan Minhaj) को सुन रहा था कि कैसे उनकी संस्कृति के कुछ लोग काले लोगों का वर्णन करते हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post