कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व में अफरा तफरी मची हुई है। वहीं इस महामारी की वजह से क्रिकेट सीरीज के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां अगले महीने से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली सीरीज से चार महीने बाद क्रिकेट की वापसी होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।
जिम्बाब्वे का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द…..
जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अगस्त में होने वाली सीरीज की तैयारी कर रही थी तो वहीं अब खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्बे के बीच अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।
JUST IN: Zimbabwe's upcoming ODI tour of Australia has been postponed. FULL STORY: https://t.co/w7241PdLgX pic.twitter.com/Yx5KeVN8m1
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 30, 2020
पहले ही थी सीरीज रद्द होने की आशंका….
गौरतलब है कि पहले ही ये आशंका जताई जा रही थी की ये सीरीज रद्द हो सकती है अब ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने पहले ही संकेत दिए थे कि जिम्बाब्वे का ऑस्ट्रेलिया आना बेहद मुश्किल है। इसके साथ ही लैंगर ने साफ किया था कि “ऑस्ट्रेलियाई टीम की सितंबर से पहले मैदान पर वापसी नहीं होगी।” दोनों देशों के बीच 9 अगस्त, 12 अगस्त और 15 अगस्त को तीन वनडे मैच खेले जाने थे।
यह भी पढ़ें: इस साल की शुरुआत में कोरोना से पीड़ित थे इयान बॉथम, खुद किया खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी….
जिम्बाब्वे (Zimbabwe cricket team) के साथ रद्द हुई इस सीरीज की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड(CA) ने दी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा “हमें निराशा है कि इस सीरीज को रद्द करना पड़ा। खिलाड़ियोें केी सुरक्षा को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने मिलकर यह निर्णय लिया है। खिलाड़ियों के साथ-साथ हम फैंस और स्टाफ के स्वास्थ्य सुरक्षाओं को ध्यान में रखकर ही हमने ये कठिन निर्णय लिया है।”
जिम्बाब्वे को ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए करना होगा इंतजार….
जिम्बाब्वे (Zimbabwe cricket team) 16 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया था। इसके बाद से वह कभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं गई। यह सीरीज उसके लिए उम्मीद थी लेकिन काराना महामारी के चलते उसे अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 2003-04 में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जिम्बाब्वे, इंडिया और मेजबान टीम के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी।
जल्द ही होगा नई तारीखों का ऐलान…
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगस्त में होने वाली इस सीरीज को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का कहना है कि जल्द ही इस सीरीज के लिए नई तारीखों के एलान की घोषणा की जाएगी।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post