भारतीय पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने भारत के पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक दिलचस्प मैच का प्रस्ताव रखा है। दरअलस पठान ने उन खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्होंने संन्यास ले लिया है लेकिन उन्हें विदाई मैच खेलने को नहीं मिला है। पठान ने अपनी टीम चुनने के बाद वर्तमान की मौजूदा भारतीय टीम से चैरेटी मैच का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा इस मैच से बिना फेयरवेल मैच के रिटायर हुए खिलाड़ियों को एक यादगार मैच भी मिल जाएगा।
पठान ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए विदाई मैच की बातचीत के बीच यह सुझाव दिया। बता दें कि हाल ही में धोनी और सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। तब से ही धोनी के लिए फेयरवेल मैच का आयोजन करवाने की बातचीत चल रही है।
इरफ़ान पठान ने एक ट्वीट में इस टीम के नाम के साथ लिखा कि, “कई लोग पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक विदाई मैच के बारे में बात कर रहे हैं। हैं। रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के साथ वर्तमान भारतीय टीम का एक चैरेटी मैच कैसा रहेगा? पठान ने इस टीम में उन खिलाड़ियों को चुना जो विदाई मैच नहीं खेल सके और राष्ट्रीय टीम से बाहर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए।
इरफ़ान पठान की रिटायर्ड इलेवन
Many people are talking about a farewell game for retired players who didn't get a proper send-off from the game. How about a charity cum farewell game from a team consisting of retired players vs the current Indian team? pic.twitter.com/diUiLXr9XQ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 22, 2020
पठान की टीम में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के साथ पारी की शुरुआत की। इसके बाद राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह का नाम शामिल किया गया है। इरफ़ान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी को सातवें स्थान पर रखने के बाद खुद को आठवें नम्बर पर रखा है। तेज गेंदबाजी में जहीर खान और अजित अगरकर को शामिल किया गया है और स्पिनर के रूप में सिर्फ प्रज्ञान ओझा का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि बिते कुछ सालों में देखा गया है कि टीम के लिए बेहतर और कभी न भुलाएं वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच नहीं मिलता है। अगर देखा जाए तो अंतिम बार भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को 2018 में फेयरवेल मैच मिला था।
क्रिकेट जगत में फेयरवेल मैच की मांग महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के संन्यास लेने के बाद बढ़ गई है। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि धोनी के लिए विदाई मैच की मेजबानी करने को तैयार है। “अभी कोई अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला नहीं है, हो सकता है कि आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है क्योंकि धोनी ने राष्ट्र के लिए बहुत कुछ किया है और वह सभी सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा उनके लिए एक विदाई मैच चाहते थे लेकिन धोनी अलग हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post