अमेरिका में एक काले नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से अमेरिका के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है। अमेरिका के अतिरिक्त दुनिया के अलग अलग हिस्सों में इस हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। Darren Sammy
इस दौरान इसे लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों #Black_Lives_Matters हैशटैग भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। हर कोई बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट स्टार इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहा है,इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी(Darren Sammy) ने दावा किया है कि IPL में लोग उन्हें और परेरा(Tisara Prera) को कालू कहकर बुलाते है।
कैरेबियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy)ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी(IPL) में नस्लभेदी टिप्पणी का सामना किया है।सोशल मीडिया पर बीते शनिवार मोबाइल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ,जिसे डैरेन सैमी(Darren Sammy) के मोबाइल का बताया जा रहा है। हालांकि,इस पोस्ट में यह साफ नहीं हो पा रहा है कि उन्हें इस नस्ली शब्द से कौन पुकारता था, क्या वह प्रशंसक का नाम ले रहे हैं या फिर कोई और।
यह भी पढ़े:पर्यावरण दिवस के अवसर पर सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, फैंस से पूछा सवाल
उस पोस्ट के अनुसार डैरन सैमी(Darren Sammy) ने लिखा है कि मुझे ‘कालू’ का मतलब पता नही था लेकिन जब मैं आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता था उस दौरान वे मुझे और श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा(Tisara Prera) को इस नाम से बुलाते थे।
उस वक़्त मैं सोचता था कि इसका ‘कालू’ शब्द का अर्थ मजबूत घोड़ा होता है,लेकिन वे मुझे मजबूत अश्वेत व्यक्ति बोल रहे हैं।मैं इन सब घटनाओं से अब बहुत गुस्से में हूं। सैमी (Darren Sammy)की ये पोस्ट इंस्टा स्टोरी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
इससे पहले डैरन सैमी(Darren Sammy) ने ICC से इस मुद्दे को लेकर कड़े कदम उठाने की बात कही थीक्रिस गेल (Chris Gayle)ने भी इन बातों को स्वीकार करते हुए कहा था कि फुटबाल में ही नही,क्रिकेट में भी खिलाड़ियों को नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है,इनके अतिरिक्त कई दिग्गज़ों ने भी इस बात को स्वीकार किया था।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमेंफेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्रामपर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post