कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते जो क्रिकेट जगत पिछले चार महीने से थम गया था वह अब एक बार फिर से शुरु होने की कगार पर है। हालांकि अभी यह पूरी तरह से पहले जैसा नहीं हुआ है और अभी भी खिलाड़ी अपने घरों में है और परिवार के साथ काम कर रहे हैं। दुनिया भर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) टिक टॉक (Tik-Tok) स्टार बन गए। जी हां डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस लॉकडाउन पीरियड में अपने परिवार के साथ मिलकर खूब टिक-टॉक बनाया है। अब एक बार फिर उन्होंने बादशाह के गाने पर अपना फनी टिकटॉक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं।
बादशाह के सॉन्ग पर डेविड वॉर्नर का टिक-टॉक….
फैन्स को हंसाने के लिए डोविड वॉर्नर (David Warner) ने कभी बाहुबली का रूप अपनाया, तो कभी भारतीय सिनेमा के फेमस गानों पर अपने डांस स्टैप्स भी किए। अगर दुनिया में लॉकडॉउन के चलते क्रिकेट को इतना लंबा ब्रेक नहीं लगता तो फैन्स शायद कभी जान ही नहीं पाते कि वॉर्नर इतने फनी भी हैं। अब उन्होंने एक बार फिर फैंस को हंसाने की ठानी और भारतीय रैपर बादशाह के गाने गेंदा फूल के गाते दिखे।
यह भी पढ़ें: ENG vs WI Test Series 2020: वे खिलाड़ी जिन पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें
हिंदी सिनेमा के चाहने वाले वॉर्नर ने अपने एक नए वीडियो में गेंदा फूल गाने की प्रैक्टिस कर रहे थे। वॉर्नर इयरफोन लगाकर अपने मोबाइल में बादशाह का लेटेस्ट सॉन्ग ‘गेंदा फूल’ का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां भी उन्हें हैरानी से देख रही थीं कि आखिर पापा कर क्या रहे हैं? और फिर कुछ ऐसा होता है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
देखें वॉर्नर का यह वीडियो….
वॉर्नर ने पोस्ट किया मैशअप तो युवराज ने किया कमेंट…
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इसके साथ-साथ अपने पुराने डांस टिकटॉक वीडियोज का एक मैशअप भी तैयार किया। इस वीडियो में उनके कई पुराने टिकटॉक वीडियो शामिल रहे। जिसमें उनके सभी हिंदी गाने और सभी अंग्रेजी गानो को मैसअप है। इस वीडियो पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी मजेदार कमेंट किया।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने वार्नर के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया।इस पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा आपको अब सीरियसली घर से बाहर जाने की जरूरत है।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पंजाबी से लेकर मलयालम गाने पर भी अपने परिवार के साथ डांस करके टिक-टॉक वीडियो बनाए हैं। डेविड वॉर्नर काफी आश्वस्त और सकारात्मक हैं कि अगर कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल पाएंगे।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post