भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वनडे सीरीज में भारत को एक और झटका लगा है। भारत के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया गया है।
आपको बता दे कि इससे पहले चोट के कारण भारत के 2 खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन जिनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को जगह दी गयी है। इसके साथ भारत के स्ट्राइक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को जगह दी गयी है।
दीपक को यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लगी। भारत और वेस्टइंडीज की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को कटक (उड़ीसा) में खेला जाएगा। नवदीप सैनी ने भारत के लिए अभी एक भी वनडे और टेस्ट मैच नही खेला है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
Discussion about this post