इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कल से होने जा रही है। यूएई में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं। प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ियों के टाइट शेड्यूल के बीच से उनके फन टाइम की तस्वीरें भी बाहर आ रही हैं। और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ना सिर्फ खासी वायरल हो रही हैं बल्कि फैन्स इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं दीपक चाहर …सीएसके के दीपक चाहर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव भी रहते हैं। वक्त वक्त पर वो अपने खेल और जीवन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बार दीपक ने 15 साल पुरानी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। फोटो में उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन दिखाई दे रहे हैं। दरअसल दीपक चाहर फिलहाल चेन्नै सुपर किंग्स टीम के साथ यूएई में मौजूद हैं। और खास बात ये कि इसी टीम से शेन वॉटसन भी खेलते हैं। दीपक ने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वॉटसन के साथ एक हाल फिलहाल का फोटो है जबकि एक 15 साल पुरानी तस्वीर है। इस तस्वीर के कैप्शन में दीपक चाहर ने लिखा है कि- 15 साल का चैलेंज, लेजंड्री शेन वॉटसन के साथ। कभी सपने देखना मत रोको।
https://twitter.com/deepak_chahar9/status/1306551818110070784?s=20
दरअसल भारतीय पेसर दीपक चाहर हाल में कोरोना संक्रमण से जीतकर टीम से वापस जुड़े हैं। आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने के फौरन बाद दीपक चाहर समेत चेन्नै सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें क्वारंटीन में भी ज्यादा दिन रहना पड़ा और चेन्नै टीम का प्रैक्टिस सेशन भी देरी से शुरू हो सका था। आईपीएल का 13वां सीजन कल से शुरू होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला चेन्नै सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है।