कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए महीनों से बंद पड़े खेल के मैदानों और प्रतियोगिताओं को फिर से नए नियमों और कई तरह के दिशानिर्देशों के साथ क्रिकेट को शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पेशेवर पुरुष काउंटी क्रिकेट सत्र को 1 अगस्त से शुरू करने की अनुमति दे दी है।
ECB ने कहा है कि फर्स्ट क्लास काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली 18 टीमों की बैठक का आयोजन जुलाई में किया जायेगा। इस बैठक के बाद ही यह तय किया जाएगा कि इस सीजन में काउंटी क्रिकेट किस तरह की फॉरमेट में खेला जाएगा।ECB ने यह भी कहा कि, ‘2020 में महिला घरेलू क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता भी जताई, लेकिन नए एलीट घरेलू ढांचे की योजना को टाला जा सकता है।”
ECB के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉम हैरिसन (Tom Harison) ने कहा है कि ये एक बहुत ही अहम फैसला है और काउंटी क्रिकेट के साथ जुड़े हुए सभी लोगों ने इसका स्वागत किया है
उन्होंने आगे कहा, ”पुरुष और महिला घरेलू सत्र की तैयारी और योजना सरकार और मेडिकल पेशेवरों की सलाह पर निर्भर करेगी। क्योंकि इस वक़्त खिलाड़ियों, स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।’ खिलाड़ी ‘एक जुलाई को या इससे पहले’ ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं और सत्र की योजना में लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट के विभिन्न विकल्प शामिल हैं।”
यह भी पढ़े: एक और क्रिकेट सीरीज चढ़ी कोरोना की भेंट, जिम्बाब्वे का ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ रद्द
गौरतलब है कि,क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने भी यह फैसला लिया है कि खिलाड़ियों को मैदान पर लौटना चाहिए। अच्छी बात यह है कि बोर्ड को अभ्यास शुरू करने के लिए देश के खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियां निलंबित हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने देश में क्रिकेट बहाल करने की योजना को लेकर गुरुवार को बैठक करनी है। इस बैठक में मुख्य चर्चा पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम को फिर से मैदान पर अभ्यास करने के लिए वापसी पर होगी।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post