ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में चोटिल होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थीं। इस कारण उन्हें फाइनल मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि पेरी को इसका कोई अफसोस नहीं है।
यह भी पढ़ें: प्रश्नोत्तरी सेशन में केएल राहुल से पूछे गए मजेदार सवाल, क्रिकेटर ने दिया बेबाकी से जवाब
उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कहा कि, “ईमानदारी से कहूँ कि, मुझे नहीं लगता कि यह बिल्कुल भी उचित था। व्यक्तिगत रूप से यह खराब समय था और बिल्कुल बिना किसी संदेह के मुझे बाकी टूर्नामेंट में खेलना पसंद आया। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था।”
Ellyse PerryICC की टी20 और वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नम्बर 1 पर मौजूद पेरी (Ellyse Perry) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11वें ओवर में चोटिल हो गई थीं। उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया था। जिस कारण वो भारत के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर हो गई थीं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post