विश्व इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी से जूझ रहा है। इस कठिन समय में दुनियाभर में डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाला हुई है और अपने देशवासियों को इस महामारी से बचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं। पूरा विश्व इस कठिन समय में इन कोरोना योद्धाओं को नमन कर रहा है और उनके स्वस्थ्य रहने की कामना कर रहा है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) ने इन प्रंटलाइन योद्धाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए जो किया अब सोशल मीडिया पर उसकी सराहना हो रही है।
करीब चार महीने के बाद लाइव क्रिकेट की वापसी हुई है। कोरोना वायरस के चलते इतने दिनों तक इस पर ब्रेक लगा था और अब जाकर वापस से क्रिकेट मैच मैदान पर शुरु हुआ है। इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के साथ हुई है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 8 जुलाई से पहले टेस्ट के साथ हो गया है। ये मैच ऐतिहासिक है और अब दोनों टीमों ने इसे और खास बना दिया है। जहां वेस्टइंडीज ने अश्वेत लोगों (Black Lives Matter) के लिए समानता की लड़ाई का साथ दिया तो वहीं इंग्लैड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इस महामारी के कठिन काल में लोगों के लिए भगवान बने डॉक्टरों को सम्मान दिया।
बेन स्टोक्स की जर्सी पर दिखा डॉ विकास का नाम….
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का फैसला किया था जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 117 दिनों के अंतराल के बाद साउथेम्प्टन में फिर से शुरू हुए मैच में स्वास्थ्य कर्मचारियों के नाम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। रेज़ द बैट (‘Raise The Bat’) नाम के इस अभियान के तहत सभी कोविड-19 से से लोगं के बचाने वाले डॉक्टर्स के सम्मान में टीम ने जर्सी पहनी। इस अभियान के तहत जर्सी पर लिखे नामों में से एक नाम डॉ विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) का भी था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019 में टीम को लेकर टॉम मूडी ने उठाए विराट कोहली-रवि शास्त्री पर सवाल!
एक भारतीय मूल के डॉक्टर विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) का नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जर्सी पर नजर आया । बेन स्टोक्स की यह फोटो अब वायरल हो रही है। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी ट्रेनिंग की जर्सी पर डॉक्टर विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) का नाम पहना है। डॉ विकास कुमार ब्रिटेन के आउंटटी डरहम के एक अस्पताल में एनेस्थेटिक्स और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं। बेन स्टोक्स ने कुमार का नाम अपनी जर्सी पर लिखकर उनको इस कठिन समय में देश के लिए खड़ें होने के ट्रिब्यूट दिया।
स्टोक्स ने डॉ कुमार के नाम दिया संदेश…
इतना ही नहीं इंग्लैंड के हरफमौला खिलाड़ी और मैजूदा समय के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने डॉ विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) के नाम एक प्यारा सा संदेश भी दिया। इस वीडियों में उन्होंने डॉ कुमार का उनके शानदार काम के लिए शुक्रिया कहा। स्टोक्स ने कहा “हेलो डॉ विकास, इस महामारी के दौरान आपने जो कुछ भी किया है उसके लिए एक बड़ा धन्यवाद। मैं आपको क्रिकेट की लौटने की शुभकामनाएं देना चाहता हूं, ऑल द बेस्ट दोस्त, जितने रन और विकेट मिल सकते हैं उतने लिजिए।”
Go well, @benstokes38! #ForTheNorth https://t.co/COcEnWuvkU pic.twitter.com/QG34ngduKn
— Durham Cricket (@DurhamCricket) July 8, 2020
डॉ विकास कुमार का ये था रिएक्शन….
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) द्वारा पहनी गई जर्सी पर देखकर डॉ कुमार (Dr. Vikas Kumar) की प्रतिक्रिया क्या थी जब उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम को जीत दिलाने के नायक को उनके नाम की जर्सी पहनी हुई देखी?
डॉ कुमार ने कहा “स्टोक्स और इंग्लैड क्रिकेट टीम के अन्य लोगों ने जो किया है वह वाकई बहुत खशी देने वाला है। यह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल दौर है। एनएचएस कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ाई में बहुत सारे बलिदान दिए हैं, यह सम्मान पूरी चिकित्सा बिरादरी के लिए है, इसमें मेरे भारत के मेरे मित्र डॉक्टर भी शामिल हैं।”
आपको बता दें कि डॉ विकास कुमार (Dr. Vikas Kumar) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से स्नातक किया और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से संज्ञाहरण में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की। वह अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ 2019 में इंग्लैंड चले गए। डॉ विकास कुमार खुद भी एक क्रिकेट प्रेमी हैं और वह खुद भी न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं। सभी कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस प्रयास का धन्यवाद किया है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post