इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) दूसरी बार पिता बन गए हैं और इसी कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू होने वाले पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे की फोटो शेयर की है। रूट (Joe Root) दूसरी बार पिता बने हैं इससे पहले 2017 में उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था।
View this post on Instagram
Good luck boys @englandcricket We will be watching and supporting you all the way! #cricketisback
वहीं जो रूट (Joe Root) की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसके बाद जल्द ही रूट अब सात दिन तक दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइसोलेशन में रहेंगे। दूसरा टेस्ट मैच अगले सप्ताह से मैनचेस्टर में शुरू होगा। आपको बता दें जो रूट ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं।
रूट (Joe Root) ने कैप्शन में लिखा है कि, “इग्लैंड क्रिकेट टीम हम आपको देख रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं।” वहीं रूट की इस फोटो को इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया और अपने कप्तान को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी।
Huge congratulations for our Test captain @root66 and his wife, Carrie, on the birth of their second child! ❤️ pic.twitter.com/om3QgNVIu8
— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2020
गौरतलब है कि जो रूट (Joe Root) ने मैच से पहले दावा किया था कि बेन स्टोक्स एक बेहद अच्छे कप्तान साबित होंगे। उन्होंने साथ ही स्टोक्स को अपने तरह से खेलने का मैसेज भी दिया था। वहीं आज से शुरू होने वाला पहला टेस्ट फिलहाल अभी बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते नहीं शुरू हो पाया है और पहला सेशन धुल गया है पूरी तरह।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post