कोरोना महामारी के चलते तकरीबन चार महीनों बाद क्रिकेट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से शुरू हुआ है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में जहां पहले दिन का खेल लगभग बारिश की भेंट ही चढ़ गया था वहीं दूसरे दिन विंडीज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम महज 204 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए।
इस तरह से मेहमान टीम को 114 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 15 रन बनाए लिए थे। वहीं चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है और खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं।
WICKET!
Rory Burns spoons a cut shot to point, and Roston Chase makes the breakthrough 👏 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/J9IrapSl4x pic.twitter.com/BmElcvpmhc
— ICC (@ICC) July 11, 2020
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिबली (29) रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं, वहीं रोरी बर्न्स (42) को कैंपबेल के हाथों कैच आउट करवाकर रोस्टन चेज ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट ने 65 रनों की पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉरिच ने 61 रन बनाकर टीम को बढ़त दिलाई। गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट झटके और कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 4 विकेन अपने नाम किए। इसके अलावा डोम बेस को 2 और मार्क वुड को एक सफलता मिलीं।
पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज पस्त
गौरतलब है इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जो पहली गेंद से ही गलत साबित हुआ। मैच के पहले दिन दूसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियाल ने कामयाबी हासिल की। मैच के पहले दिन दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले सिब्ले वापस लौट गए थे। दूसरे दिन भी गेब्रियाल ने वेस्टइंडीज को कामयाबी दिलाई। 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे डेनली को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट और गैब्रियल ने 4 विकेट लेकर मेजबान टीम को महज 204 रनों पर ही समेट दिया।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post