भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 195 पर आलऑउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किए।
आर्टिकल लिखे जाने तक पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम का स्कोर चाय ब्रेक के बाद 189-5 था। अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर और रविन्द्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) ने विकेट के पीछे रहकर 3 शिकार किए। इस तरह से उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार करने का मुकाम हासिल किया।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर (Fastest 150 Dismissals in Test Cricket as Wicket-keeper):
- टिम पेन (Tim Paine) : 33वां मैच
- क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock): 34
- एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist): 36
- मार्क बाउचर (Mark Boucher): 38
- रॉड मार्श (Rod Marsh): 39
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर (Fastest 150 Dismissals in Test Cricket as Wicket-keeper):
- टिम पेन (Tim Paine): 33वां मैच
- एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist): 36
- रॉड मार्श (Rod Marsh): 39
- ब्रैड हैडिन (Brad Haddin): 40
- वैली ग्राउट (Wally Grout): 41
- इयान हेली (Ian Healy): 47