भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (AUS vs IND) दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 195 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने 4, अश्विन ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और जडेजा ने एक विकेट हासिल किए।
दूसरे दिन चाय ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Michell Starc) कुल 2 विकेट हासिल कर चुके थे। उन्होंने पहला विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और दूसरा विकेट ऋषभ पंत का चटकाया। ऋषभ पंत के रूप में दूसरा विकेट हासिल करते ही मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टेस्ट क्रिकेट में 250वां विकेट हासिल किया।
सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज (Fastest 250 Test Wickets For Australia):
- डेनिस लिली (Danis Lillee): 48वां मैच
- शेन वॉर्न (Shane Warne): 55वां मैच
- ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath): 55 वां मैच
- मिचेल जॉनसन (Michell Johnson): 57वां मैच
- मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc): 59वां मैच
सबसे कम गेंदों में 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ( Fewest Balls To 250 Test Wickets For Australia):
- मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc): 11976 गेंदें
- मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson): 12578 गेंदें
- डेनिस लिली (Danis Lillee): 12722 गेंदें
- ब्रेट ली (Brett Lee): 12961 गेंदें
- ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath): 13015 गेंदें
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।