बिग बैश लीग का 10वां सीजन (BBL 2020-21) 10 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में सिडनी सिक्सर्स के कप्तान डेनियल क्रिश्चियन (Danial Christian) ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। यह बिग बैश लीग इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (Second Fastest 50 in BBL History) है।

क्रिस गेल (मेलबर्न रेनेगेड्स, 2016)
बिग बैश लीग इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (Fastest 50 in BBL History) जड़ने का रिकॉर्ड कैरिबियन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (Fastest 50 in BBL History) जड़े हैं।
Fastest 50 in BBL History:
- क्रिस गेल (रेनेगेड्स)– 12 बॉल vs एडिलेड स्ट्राइकर्स (2016)
- डेनियल क्रिश्चियन (सिक्सर्स)– 15 बॉल vs एडिलेड स्ट्राइकर्स (2020)
- टॉम बैंटन (हीट)- 16 बॉल vs सिडनी थंडर्स (2019)
- निकोलस पूरन (स्टार्स)– 17 बॉल vs सिडनी सिक्सर्स (2020)
- टिम लूडमैन (स्ट्राइकर्स)- 18 बॉल vs मेलबर्न स्टार्स
- क्रिस लिन (हीट)- 18 बॉल vs होबार्ट हरिकेन्स
- ब्रेंडन मैक्कुलम (हीट)- 18 बॉल vs मेलबर्न रेनेगेड्स
- क्रिस लिन (हीट)- 19 बॉल vs मेलबर्न स्टार्स
- बेन डंक (हरिकेन्स)- 20 बॉल vs ब्रिसबेन हीट
- आरोन फिंच (रेनेगेड्स)- 21 बॉल vs ब्रिसबेन हीट
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।