आईपीएल (IPL) को बल्लेबाजो का खेल कहा जाता है। इसमें बल्लेबाज गेंदबाजो की खूब धुनाई करते हैं और नए नए रिकार्ड्स भी बनाते हैं।
आज हम आपको आईपीएल (IPL) में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजो के बारे में बताने वाले हैं।
3. डेविड मिलर (DAVID MILLER):
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 2013 में मात्र 38 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस पारी में इन्होंने 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए थे।
2. यूसुफ पठान (YUSUF PATHAN):
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं भारत के धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान (YUSUF PATHAN)। यूसफ़ पठान (YUSUF PATHAN) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए मुम्बई इंडियंस ( MI) के खिलाफ मात्र 37 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से शतक जड़ा था।
1. क्रिस गेल (CHRIS GAYLE):
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर कैरिबियन बल्लेबाज क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स (PWI) के खिलाफ मात्र 30 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।
इस पारी में उन्होंने रिकॉर्ड 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमे उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे।