भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। फिलहाल वे डी वाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से तहलका मचा रहे हैं। यह खबर भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए सुखद है।
डी वाई पाटिल टूर्नामेंट के 24वें मैच में रिलायंस 1 टीम ने CAG के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 252 रन बनाए, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मात्र 39 गेंदों पर 10 छक्के और 8 चौके की मदद से 105 रन की शानदार पारी खेली।
इसके साथ ही गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इससे पहले मैच में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
हार्दिक पांड्या की टीम रिलायंस 1 ग्रुप D में सभी 3 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसी टूर्नामेंट में मुम्बई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी 4 मैचों में 414 रन जड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं, जबकि स्ट्राइक रेट 212.31 का रहा है।
Discussion about this post