टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर

By | 15/04/2021

टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर ( Highest Inning Totals in Test Cricket ): लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कारण क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट का रोमांच कम हो गया था, लेकिन ICC द्वारा शुरू किए गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ने इस रोमांच को फिर से बढ़ा दिया। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों का होता है लेकिन इसे 4 दिन कराने पर चर्चा चल रही है क्योंकि 5वें दिन तक पिच इतनी खराब हो चुकी होती है कि इससे कई बार प्लेयर घायल हो जाते हैं। इससे टीम को काफी नुकसान भी होता है। इस पर विचार इसलिए भी जोरों पर है क्योंकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट मात्र 4 दिनों का ही होता है।

टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर

आपने गौर किया होगा कि पहले टेस्ट मैच बहुत अधिक ड्रॉ होते थे लेकिन अब जल्दी ड्रॉ नहीं होते हैं क्योंकि दोनों टीमें जीत या हार का रिजल्ट चाहती हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना। इसके लिए उन्हें अधिक से अधिक मैच जीतकर विनिंग परसेंटेज को बढ़ाना और पॉइंट लेना होता है नहीं तो वह अंक तालिका में नीचे हो जाएंगी।

टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर ( Highest Inning Totals in Test Cricket )

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्ट मैच के एक पारी में टीम द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ स्कोर्स के बारे में। इस लिस्ट में वह टीम पहले स्थान पर है जो आज बहुत कमजोर मानी जाती है। तो आइए जानते हैं:

पाकिस्तान- 765/6 vs श्रीलंका

साल 2009 में जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान गई थी, जब उनके बस पर हमला हुआ था और फिर पाकिस्तान में अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि अब उस प्रतिबंध को हटा दिया गया है। उसी दौरे पर पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से 25 फरवरी तक पहला टेस्ट मैच कराँची में खेला गया था। इस मैच में पहली पारी में श्रीलंका ने 644/7 पर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने पहली पारी में 765/6 पर पारी घोषित कर दी। इस मैच में श्रीलंका की ओर से कप्तान महेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 240 और थिलन समरवीरा ने 231 रनों की शानदार पारियाँ खेली थी, जबकि पाकिस्तान की ओर से यूनिस खान ने 313 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। यह मैच ड्रॉ हुआ था।

वेस्ट इंडीज- 790/3 vs पाकिस्तान

साल 1958 में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज का दौरा किया था। इस दौरे पर तीसरा टेस्ट मैच 26 फरवरी से 4 मार्च तक खेला गया था। उस समय टेस्ट मैच 6 दिनों तक चलते थे। इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद वेस्ट इंडीज ने अपने पहले पारी में मात्र 3 विकेट खोते हुए 790 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। जवाब में उतरी पाकिस्तान दूसरे पारी में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एवं एक पारी और 174 रन से मैच हार गई। इस मैच में वेस्ट इंडीज की ओर से सर गैरी सोबर्स ने सर्वाधिक 365* और कोनार्ड हंट ने 260 रनों की शानदार पारियाँ खेली थी।

इंग्लैंड- 849 vs वेस्टइंडीज

साल 1930 में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज का दौरा किया था। इस दौरे के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 849 रन बनाए थे। इसमें एंडी सेंधम ने 325 रनों की शानदार पारी खेली थी। वेस्ट इंडीज पहले पारी में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे पारी में 272/9 पर पारी घोषित कर दिया। वेस्ट इंडीज दूसरे पारी में 408/5 रन बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया।

इंग्लैंड- 903/7 vs ऑस्ट्रेलिया

साल 1938 में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 903/7 पर पारी घोषित कर दिया। इस पारी में लियोनार्ड हटन ने 364 और मॉरिस लीलैंड ने 187 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहले पारी में 201 और फॉलोऑन खेलते हुए 123 रन ही बना सकी और 579 रनों से यह मुकाबला हार गई।

श्रीलंका 938/6 vs भारत

साल 1997 में श्रीलंका दौरे पर कोलंबो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने नवजोत सिंह सिद्धू (111), सचिन तेंदुलकर (143) और अजहरुद्दीन (126) की शतकीय पारियों की बदौलत पहले पारी में 537/8 पर पारी घोषित कर दिया। जवाब में श्रीलंका ने पहले पारी में 938/6 पर पारी घोषित कर दिया। फलस्वरूप यह मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच में श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने 340, रोशन महानमा ने 225, अरविंदा डी सिल्वा ने 126 और कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने 86 रनों की पारी खेली थी। श्रीलंका द्वारा एक पारी में बनाया गया 938/6 स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच के एक पारी में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *