क्रिकेट को वैसे तो अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इसीलिए इस खेल में रोज अनेकों रिकॉर्ड बनते एवं टूटते हैं। आज हम आपको क्रिकेट के एक अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही कभी सुने होंगे। हम आपको ऐसे बल्लेबाजो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलते समय सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। (Highest Inning During Follow-on
फॉलोऑन खेलते समय सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज:
1. हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad):
हनीफ मोहम्मदपाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेलते समय 337 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा वो पाकिस्तान टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी थे। (Highest Inning During Follow-on)
2. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):
वीवीएस लक्ष्मणभारत के दाएं हाथ के पूर्व स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में फॉलोऑन खेलते हुए 281 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। वर्तमान में कमेंटेटर के रूप में सक्रिय इस खिलाड़ी को अपने कलाई के दम पर कई मैच बचाने और जिताने के लिए याद किया जाता है। (Highest Inning During Follow-on)
3. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten):
गैरी कर्स्टनवर्तमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच और पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन अनोखे रिकॉर्ड की इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में फॉलोऑन खेलते समय 275 रनों की पारी खेली थी। यह मैच ड्रॉ रहा था। (Highest Inning During Follow-on)
4. सलीम मलिक (Saleem Malik) :
सलीम मालिकपूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलीम मलिक दाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज थे। इन्होंने 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी में फॉलोऑन खेलते समय 237 रनों की पारी खेली थी। यह मैच भी ड्रॉ रहा था। (Highest Inning During Follow-on)
5. एंडी फ्लावर (Andy Flower):
एंडी फ्लॉवरजिम्बाब्वे टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ 2000 में नागपुर में भारत के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए 232* रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था। (Highest Inning During Follow-on)
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post