दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलैंडर (Vernon Philander) ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को यह खबर दी। 34 वर्षीय फिलैंडर इंग्लैंड दौरे पर अंतिम बार टेस्ट सीरीज लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्नन फिलैंडर (Vernon Philander) के संन्यास की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि “प्रोटियाज हरफनमौला फिलैंडर ने जनवरी 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है।”
अपने संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद वर्नन फिलैंडर ने कहा कि, “मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि मुझे 12 वर्षों तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। यह एक सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मैं इस खेल के शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला।”
टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर और गेंदबाज रह चुके वर्नन फिलैंडर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 60 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.16 की औसत से 216 विकेट चटकाए हैं और 24.16 की औसत से 1619 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने 30 वनडे मैचों में 24.05 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं और 7 टी20 मैचों में 28.5 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम वनडे क्रिकेट में 151 रन और टी20 क्रिकेट में 83 रन दर्ज हैं।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post