COVID-19 की वजह से इस समय पूरे देश में लॉकडाउनलगा हुआ है। ऐसे में तमाम खिलाड़ी लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं। हाल ही आरसीबी टीममेट्स विराट कोहली और एबी डीविलियर्स भी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया।
दोनों दिग्गजों ने कई सारे विषयों पर बात की। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा वो जब तक आईपीएल खेलेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का ही हिस्सा रहेंगे। मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने भी यही बात दोहराई।
चैट के दौरान विराट कोहली ने कहा,” आप सीजन अच्छा नहीं होने पर इमोशनल हो सकते हैं, लेकिन जब तक मैं आईपीएल खेल रहा हूं, मैं इस टीम को नहीं छोड़ रहा।” एबी डीविलियर्स ने भी कहा, मेरे साथ भी ऐसा ही है। मैं कभी भी आरसीबी को छोड़ना नही चाहता।
गौरतलब हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा हैं। वे शुरुआती सीजन से अब तक एक ही टीम से खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्हें साल 2013 में टीम की कमान सौंपी गई।
विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इनके अलावा दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सुरेश रैना हैं, जबकि तीसरे स्थान पर मुम्बई इंडियन्स के रोहित शर्मा मौजूद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की बात करें तो विराट कोहली के नाम 5 शतकों सहित 5836 रन दर्ज है, जबकि एबी डीविलियर्स दो शतकों सहित 3755 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
Discussion about this post