भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम पलटवार के लिए पूरा जोर लगाएगी। वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम भी इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के फिराक में होगी। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने नियमित तीसरे नंबर पर ही उतरेंगे और उनसे टीम को एक बड़ी पारी की अपेक्षा होगी।
पहले मैच में ऋषभ पंत को लगी चोट के कारण पंत दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा लोकेश राहुल संभालेंगे। ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में मनीष पांडे को भी मौका मिल सकता है। अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अनुभवी केदार जाधव और शिवम दुबे में से किसे जगह मिलती है।
पहले मैच में रोहित शर्मा नही चले थे लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली को ज्यादा देर तक रोके रखना संभव नही है। ऐसे में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। साथ ही भारतीय गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और विकेट निकालने होंगे।
वही दूसरी तरह मेहमान टीम पूरी तैयारी के साथ आई है और वो सीरीज जीतने का कोई मौका नही छोड़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
डेविड वार्नर का रिकॉर्ड भारत केे खिलाफ काफी अच्छा है और वो भारत को दूसरा घर मानते हैं। आईपीएल मेंं खेलने के कारण वो भारतीय पिचों को बखूबी जानते हैं। उनसे भी टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।