अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। भारतीय टीम एक बार और खिताब जीतने से महज 2 कदम दूर है।
कल 4 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमें अपने चिरप्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी।
भारत और पकिस्तान का यह मुकाबला पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा। यह मुुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी।
प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस बार अपने ग्रुप- ए में टॉप पर रही है। वही पाकिस्तान अपने ग्रुप- सी में दूसरे पायदान पर रही है।
भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, रवि विश्नोई जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वही पाकिस्तान टीम में अब्बास अफरीदी और मुहम्मद आमिर जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं जो वर्ल्ड कप में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। ऐसे में इनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजो को संभल कर खेलना होगा।
दोनों ही टीमें इस मुकाबले की अहमियत को बखूबी जानती है। ऐसे में उम्मीद है कि दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
Discussion about this post