भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज की बाकी बचे दो मैच कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई ने कहा है कि यह सीरीज बाद में खेली जाएगी।
इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाने थे। जिसका पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ और तीसरा कोलकाता में होना था। जिसे कोरोना वायरस के के बढ़ते प्रभाव के चलते रद्द कर दिया गया।
हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि यह सीरीज बाद में खेली जाएगी। बाद में जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब दक्षिण अफ्रीका की टीम फिर से भारत दौरे पर आएगी।
इससे पहले खबर आई थी कि दोनों मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। लेकिन अब स्थिति साफ हो गयी है। यह पूरा दौरा ही रद्द कर दिया गया।
Discussion about this post