मंगलवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में भारत लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी है।
मुम्बई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए।
भारत के तरफ से मुनफ पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। बाकी गेंदबाजो को 1-1 विकेट हासिल हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग इस मैच में मात्र 3 रन बनाकर आउट ही गए। उनके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर जीरो रन पर आउट हो गए।
इनके अलावा मु. कैफ ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए। इरफान पठान भारत के जीत के नायक रहे। उन्होंने अंतिम ओवरों में 3 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इरफान पठान रहे।
Discussion about this post