भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजो ने न्यूज़ीलैंड को आलआउट करते हुए भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त दिलवाई थी।
भारतीय बल्लेबाज इस बढ़त का फायदा नही उठा सके और दूसरी पारी में 124 रन पर ऑलआउट हो गए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला। जिसे न्यूज़ीलैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस प्रकार मैच के तीसरे दिन ही भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
अपने देश मे न्यूजीलैंड की यह लगातार 6वीं सीरीज जीत है। इस दौरे पर भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 मैचों में 5-0 से हराया था लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से और फिर टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से करारी शिकस्त दी है।
इस अंतिम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कायले जेमिन्सन को मिला।
Discussion about this post