भारत के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी (Vasant Raiji) का शनिवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। वसन्त रायजी 100 साल के थे। राय जी के दामाद सुदर्शन नानावटी (Sudarshan nanavati) ने उनके मौत की पुष्टि की है। बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके उनके मृत्यु पर शोक जताया है।
BCCI mourns the sad demise of Vasant Raiji. The former first-class cricketer and historian, who turned 100 this year in January, passed away in his sleep.https://t.co/0ywSprK93o pic.twitter.com/Z44gmP76X7
— BCCI (@BCCI) June 13, 2020
वसंत रायजी (Vasant Raiji) के दामाद ने जानकारी देत हुए कहा ‘वसंत राजयी ने देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर अपनी अंतिम सांस ली।’ वसंत राय के घर में उनकी 95 साल की पत्नी और दो बेटियां हैं।
ऐसा रहा करियर ….
बड़ौदा में जन्में वसंत रायजी (Vasant Raiji) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)में बॉम्बे और बड़ौदा के लिए ओपनिंग की। 9 प्रथम-श्रेणी मैचों में उन्होंने 23.08 की औसत से 277 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन रहा। वसंत रायजी ( (Vasant Raiji) ने 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: ECB ने लिया क्रिकेट में नस्लीय भेदभाव को खत्म करने का संकल्प
इसके दो साल बाद उन्होंने मुंबई की तरफ से पहला मैच खेला। तब विजय मर्चेंट (Vijay Merchant) की कप्तानी में टीम ने वेस्टर्न इंडिया के खिलाफ मैच खेला था। वसंत रायजी 1941 बॉम्बे पेंटाग्यूलर में हिंदूस टीम के रिजर्व खिलाड़ी थी। 1944-45 में महाराष्ट्र पर बड़ौदा की जीत में उनके दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे, जब उन्होंने 68 और 53 रन बनाए। वसंत के छोटे भाई मदन ने भी बॉम्बे के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेली।
क्रिकेटर से लेखक बनने तक का सफर…
क्रिकेटर में अपने सफल करियर के बाद वसंत रायजी (Vasant Raiji) ने लेखन में अपना हाथ आजमाया और भारतीय क्रिकेट के शुरुआती चरण कई महत्वपूर्ण किताबें लिखी। वह पेशे से अकाउंटेंट थे और इस विषय पर दो किताबें भी लिखी। वह क्रिकेट इतिहासकार बने और दक्षिण बॉम्बे में उनका घर भारतीय क्रिकेट के शुरुआती सालों की किताबों का खजाना के नाम से जाना जाता था।
गौरतलब है कि वसंत रायजी (Vasant Raiji) के 100वें जन्मदिवस पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने उनके साथ रहकर इस दिन को स्पेशल बनाया था।
इस साल 26 जनवरी को रायजी ने 100वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर महान क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उनसे मिलने गए थे।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post