ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत एक खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तीन दिन पहले यानी 10 जनवरी को ही मुम्बई पहुंच चुकी है। इसके अलावा भारतीय टीम भी मुम्बई पहुँचकर पहले वनडे के लिए नेट प्रैक्टिस कर रही है। पहले वनडे के पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत की।
यह भी पढ़ें: 1. IND vs AUS: पहले वनडे में शिखर धवन और केएल राहुल दोनों हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल
इस दौरान उनसे ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने के लिए प्रस्तावित डे-नाईट टेस्ट पर सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा, ‘हम भारत में डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपने प्रदर्शन से खुश हैं। किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए यह शानदार फीचर है और हम डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्या गाबा और क्या पर्थ हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता है। हमारे पास अब खेल के किसी भी प्रारूप में कहीं भी किसी के भी खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कौशल है।”
“भारत-ऑस्ट्रेलिया कोई नई चीज नहीं है। टीमें एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानती हैं और हमनें एक-दूसरे के खिलाफ बहुत खेला है। पिछले साल जीतने के बाद यह हमें बहुत अधिक आत्मविश्वास देता है और मुझे लगता है कि इस बार की सीरीज हमारे गेंदबाजों को चुनौती देने वाली होगी क्योंकि उनकी बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत अलग होगी।”
विराट ने आगे कहा “सच कहूँ तो, पिछली बार उनके टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। उसी समय मार्नस लैबुशाने आए लेकिन उन्होंने केवल एक ही गेम खेला। जिस तरह से उन्होंने पिछली गर्मियों में खेला वह देखने के लिए अद्भुत था।”
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या हुआ जब नेट में आमने-सामने भिड़े विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह
गौरतलब हो कि साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर मिली हार के बाद भारतीय टीम ने टेस्ट प्रारूप में जीत की रफ्तार पकड़ ली है। तब से लेकर अब तक वे सभी टेस्ट मुकाबले जीते हैं। वे इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया उनसे 64 अंक पीछे हैं।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।